देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का आज शाम पांच बजे के करीब बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ कर दिया गया।
उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई और इस दौरान करीब 800 सैनिक मौजूद रहे।
बरार स्क्वायर में CDS विपिन रावत और मां मधुलिका रावत को दोनों बेटी ने दी मुखाग्नि। इस दौरान उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई। CDS रावत की दोनों बेटियों ने पूरे रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया।
इससे पहले जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया. यहां सीजेआई एनवी रमन्ना, तीनों सेनाओं के प्रमुख, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी।
– जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में लाया गया। उनके पार्थिव शरीर के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग चल रहे थे।
More Stories
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के पार्थिव शरीर को बरार स्क्वायर श्मशान घाट ले जाया गया
दलित सरपंच ने झंडा फहराया तो पूरा परिवार पिटा गया -मध्यप्रदेश का मामला
अफगानिस्तान पर बाइडेन के बयान को मीडिया ने बताया ‘सबसे शर्मनाक’